बस्तर: जगदलपुर स्थित एसपी ऑफिस में चार इनामी माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया है. शुक्रवार की देर रात मुख्य धारा में लौटने वाले विद्रोहियों की पहचान मुचाकी सोपड़ा और मुचाकी सोमदी के रूप में की गई. दोनों पर तीन-तीन लाख रुपए का इनाम था. इसके अलावा मड़वी मुद्रा और पोडियम रमेश (जिनपर प्रत्येक 2 लाख रुपये का इनाम घोषित है).
एसपी सुनील शर्मा ने प्रत्येक को 10,000 रुपये का प्रोत्साहन दिया और आश्वासन दिया कि सरकार की पुनर्वास नीति के तहत चारों को लाभ होगा. सोपड़ा एर्राबोर पुलिस थाने की सीमा के अटेगट्टा गांव का रहने वाला है और ‘उत्तर बस्तर डिवीजन’ में ‘प्रेस टीम कमांडर’ के रूप में सक्रिय था. उनकी पत्नी सोमदी टीम की सदस्य थीं. मुद्रा कोंटा प्रखंड के डब्बाकोटा का रहने वाला था और रमेश मेहता गांव का रहने वाला था.