नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना के मामले इस बात का आशंका जाता रहे है कि शायद चौथे लहर ने दस्तक दे दी है. राष्ट्र कोविड -19 मामलों की संख्या में एक बार फिर से उछाल देखने को मिली है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोविड-19 के 3,377 नए मामले सामने आए है. मंत्रालय द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, देश में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 4,30,72,176 हो गया, जबकि मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,23,753 हो गई. बीते दिन 60 लोगों ने संक्रमण से दम तोड़ दिया.
हालांकि देश भर में पिछले 24 घंटों में 2,496 और लोग इस बीमारी से उबर गए, जिससे कुल संख्या 4,25,30,622 हो गई. देश में मौजूद रिकवरी रेट 98.74 फीसदी है. आंकड़ों के अनुसार सक्रिय केस 17,801 है. कोविड-19 के लिए अब तक 83.69 करोड़ सैम्पल परीक्षण किए गए हैं. भारत ने चल रहे राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक कोविड -19 वैक्सीन की दोनों डोज़ और बुस्टर डोज़ मिलाकर अबतक कुल 188.65 करोड़ खुराक दिए जा चुके है.