साहिबगंज: झारखंड में एक बार फिर से अपराधियों ने दुस्साहस का परिचय देते हुए कानून को खुलेआम चुनौती दी है. घटना साहिबगंज जिले के ओपी थाना क्षेत्र के मदनशाही इलाके की है, जहां देर रात एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या कर दी गयी. हत्या के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच कर रही है. इस घटना से नाराज लोगों ने NH 80 जामकर प्रदर्शन दिया.
इस घटना के बारे में प्रभारी सुनील कुमार ने बताया कि तीनों लोग ईंट बनाने का काम करते थे और कल रात बीते रात जब आंधी-तूफान आया था, तब ये तीनों ईंट देखने के लिए गए. लेकिन जब सुबह तीनों लोग घर पर नहीं तो दूसरे मजदूरों ने इनकी खोजबीन शुरू की. इसी दरमियां इनका शव बरामद किया गया.
इस मामले में कुछ स्थानीय लोगों ने रंगदारी को लेकर हत्या किये जाने की आशंका जताई है. वहीं उप मुखिया मो. अलावद्दीन अंसारी ने बताया कि सुबह शहरी कर नमाज अदा करने के बाद उन्हें तीनों की हत्या किये जाने की खबर मिली. हालांकि कुछ मजदूरों ने बीते रात फायरिंग किये जाने की घटना की भी जानकारी दी है.