अनियंत्रित होकर बाराती बस पलटने से एक कि मौत, 4 घायल
झारखंड के गिरिडीह जिले के गावां प्रखंड अंतर्गत पटना पंचायत के भेलवा गावँ के मुख्य मार्ग में बारातियों की भरी बस पलटने से 50 वर्षीय बुजुर्ग की घटना स्थल पर ही मौत हो गई बताया जा रहा है कि मृतक का नाम मुंसी महतो है। साथ ही 4लोगो को गंभीर चोटें आई है।
इसका इलाज फिलहाल गावां सी एच सी अस्पताल में चल रहा है ।बताया जा रहा है 4 लोगो की नाजुक हालत है। यह घटना करीब सुबह 7 बजे की है।
आपको बता दे कि बारात बिहार के कानिकेन से लौट रहा था। वहीं करीब 2 दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। हादसे का कारण बस की तेज रफ्तार और चालक की लापरवाही बताया जा रहा है।
फिलहाल घायलों का सी एच सी गावां अस्पताल में इलाज जारी है। घटना के तुरंत बाद जानकारी मिलने पर थाना प्रभारी पिंटू कुमार,प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र दास, तीसरी थाना इंस्पेक्टर परमेश्वर लियांगी पहुंचे आपको बता दे कि मृतक का परिजन पटना चौक पर सैकड़ो लोगो के साथ मिलकर पटना चौक जाम कर दिया गया सभी वाहनों का आवाजाही 1 घण्टे तक बाधित रखा परिजन का ।इस मामला को पहुंचकर गावां प्रशासन लोगो को शांत कराया ।