सरायकेला: सरायकेला जिला के कांड्रा थाना क्षेत्र के पिंड्राबेड़ा जंगल के पास सालमपाथर की एक युवती के साथ विगत 11 जनवरी 2021 को हुए दुष्कर्म के मामले का सरायकेला जिला पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दो लोगो को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। गिरफ्तार अभियुक्त के नाम बुद्धे कालिंदी उर्फ काला कालिंदी और दिनेश बेहरा है। दोनों अभियुक्त जमशेदपुर के परसुडीह थाना क्षेत्र सोपोडोर के रहने वाले है।
पुलिस ने इनके पास से एक बिना नंबर प्लेट का काला रंग का पल्सर मोटरसाइकिल और दो मोबाइल फोन और एक थैला से दो नम्बर प्लेट भी जब्त किया है। अपने कार्यालय में सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी देते हुए सरायकेला जिला के एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि घटना के बाद से ही एक टीम का गठन कर पारम्परिक तथा तकनीकी अनुसंधान प्रारम्भ किया गया था। वही अज्ञात अभियुक्तों के सत्यापन हेतु पीड़िता के बताये अनुसार हुलिया के करीब 100 से ज्यादा व्यक्तियों का फोटो पीड़िता को दिखाया गया था। वही आसपास के सभी गांव के मुखिया, ग्राम प्रधान, वार्ड सदस्य, पंचायत समिति के सदस्य आदि से सहयोग लेकर उक्त कांड में संलिप्त अभियक्तों का पता लगाने का प्रयास किया गया तथा कुशल गुप्तचर की तैनाती की गयी।
वही दोनों अभियुक्तों को अंततः 07 फरवरी को प्राप्त सूचना के आधार पर काड्रा थाना क्षेत्र के चीरूगोड़ा में घटना के समय प्रयुक्त मोटर-साईकिल तथा मोबाईल आदि के साथ गिरफ्तार किया गया। एसपी मोहम्मद अर्शी ने बताया कि उक्त दोनों अप्राथमिकी अभियुक्तो ने अपने अपने स्वीकारोक्ति बयान में अपना- अपना दोष स्वीकार किया लिया है। वही एसपी ने बताया कि घटना के बाद समाचार पत्र में अपना हुलिया प्रकाशित होने के बाद वे दोनो अपना भेष बदलकर घूम रहे थे।