26 जनवरी को गणतंत्र दिवस समारोह के बाद लालकिले पर हिंसा करने वाला मुख्य साज़िशकर्ता दीप सिद्धु गिरफ्तार कर लिया गया है । हिंसक भीड़ ने लालकिले की प्राचीर पर निशान साहिब का झंडा लगाया था । दीप सिद्धु को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने गिरफ्तार किया है ।
लगातार फेसबुक के जरिए सफाई दे रहा था
हालांकि वह फ़ेसबुक पर लगातार वीडियो जारी कर अपनी बातों को रख रहा था। उसकी गिरफ़्तारी दिल्ली पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई थी क्योंकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के साथ उसकी तसवीरें सामने आने के बाद से ही यह कहा जा रहा था कि उसे शह मिली हुई है और तभी वह सैकड़ों लोगों के साथ लाल किले तक पहुंच गया।
पंजाबी फिल्मों का अभिनेता है दीप सिद्धु
दीप सिद्धू पंजाबी फ़िल्मों का अभिनेता है। कुछ दिन पहले ही दिल्ली पुलिस ने सिद्धू व तीन अन्य लोगों पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। सिद्धू के अलावा इनमें लाल किले पर निशान साहिब फहराने वाले जुगराज सिंह का भी नाम था। दिल्ली पुलिस इनकी तलाश में दिल्ली और पंजाब में लगातार छापेमारी कर रही थी।
ट्रैक्टर रैली के दौरान हुई थी हिंसा
26 जनवरी को किसानों की ट्रैक्टर रैली के दौरान हिंसा हुई थी और एक गुट ने तय वक़्त से पहले ही रैली निकाल दी थी। पुलिस ने बल का प्रयोग कर उन्हें रोकने की कोशिश की थी। इस दौरान आईटीओ पर हुई हिंसा में एक व्यक्ति की मौत भी हो गई थी।
लाल किले के परिसर में कुछ लोग ट्रैक्टर लेकर घुस गए थे और वहां निशान साहिब फहरा दिया था। उस दौरान एक वीडियो में दीप सिद्धू को भी देखा गया था। इसके बाद से दीप सिद्धू फरार था और पुलिस उसकी तलाश कर रही थी।