पुलिस को इनपुट मिला है कि 26 जनवरी की तरह 6 फरवरी के लिए भी इंटरनेशनल साजिश पाकिस्तान के जरिए रची जा रही है। 6 फरवरी को किसान संगठनों ने चक्का जाम की अपील की है । इस दिन बड़े पैमाने पर हिंसा और तोड़फोड़ की आशंका है।
दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी यूपी में हो सकती है हिंसा
पुलिस सूत्रों की माने तो 6 फरवरी को पंजाब, हरियाणा, दिल्ली और पश्चिमी यूपी में बड़े पैमाने पर हिंसा की साजिश रची जा रही है। इसके अलावा राजस्थान के भी कुछ हिस्सों में अशांति फैलाने की कोशिश की जा सकती है।
दिल्ली नहीं, देश के दूसरे हिस्सों में करें चक्का जाम- राकेश टिकैत
मीडिया से बात करते हुए टिकैत ने कहा कि 6 फरवरी को जो किसान दिल्ली नहीं आ सकते हैं, वे अपने-अपने क्षेत्रों में चक्का जाम करेंगे। टिकैत ने जोर देकर कहा था कि 6 फरवरी को ‘चक्का जाम’ राष्ट्रीय राजधानी में नहीं, बल्कि दिल्ली के बाहर हर जगह होगा। उन्होंने कहा कि किसान आंदोलन के कारण फंसे लोगों को भोजन और पानी मुहैया कराएंगे। किसान यूनियनों ने कहा है कि वे अपने आंदोलन स्थलों के पास के क्षेत्रों में इंटरनेट प्रतिबंध के विरोध में, अधिकारियों द्वारा कथित रूप से उत्पीड़न और तीन कृषि कानूनों के खिलाफ राजमार्गों को अवरुद्ध करेंगे।