Wednesday 30th of October 2024 08:43:40 AM
HomeBreaking Newsपातम डाटम जलप्रपात में डूबे युवक का 24 घंटे बाद हुआ शव...

पातम डाटम जलप्रपात में डूबे युवक का 24 घंटे बाद हुआ शव बरामद

लातेहार हेरहंज: पातम-डाटम प्रसिद्ध जलप्रपात में सोमवार की दोपहर नहाने के दौरान दो युवक डूब गया था। जिसमें एक युवक को बाहर में खड़े व्यक्तियों द्वारा निकाला गया। दूसरा युवक रंजन गोस्वामी (16) पानी के अंदर ही डूबा रह गया है। बाकी युवकों ने बताया हमलोग दो बाइक में सवार होकर पांच युवक पातम-डाटम प्रसिद्ध जलप्रपात घूमने आए थे। सभी युवक तरहसी थाना क्षेत्र के पसहर (कसमार) ग्राम के रहने वाले हैं। विकास कुमार मेहता पिता सतेंद्र मेहता,विकास कुमार सोनी पिता स्व राजकुमार सोनी,अंकेश कुमार सिंह पिता भीम सिंह,दिनेश गोस्वामी पिता बीरेंद्र गोस्वामी व रंजन कुमार गोस्वामी पिता बिगू गोस्वामी आये थे। इस संबंध में विकास कुमार मेहता ने बताया कि हम लोग पहले एक बाइक से विकास कुमार सोनी के साथ आये थे। इसके बाद में दूसरा बाइक से सवार होकर अंकेश कुमार सिंह,दिनेश गोस्वामी व रंजन गोस्वामी पहुंचा था। पहुंचने के बाद सभी युवक कपड़ा खोलकर पानी में नहाने के लिए डूबे तभी विकास कुमार सोनी व रंजन गोस्वामी पानी के अंदर जाने लगा तब हमलोग शोर मचाने लगे। इसके बाद बाहर में खड़े व्यक्तियों द्वारा विकास कुमार सोनी को काफी मस्कत से बाहर निकाला गया। लेकिन रंजन गोस्वामी को नहीं निकाला जा सका। वह पानी के अंदर चला गया। यह देख हमलोग बगल के गांव डोराग में जाकर लोगों से निकालने की अपील किये,लोग वहां तक पहुंचे भी लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका। इसके बाद हमलोग वहां से डर से भाग गए।
रंजन गोस्वामी के पिता बिगू गोस्वामी व ग्रामीणों ने बताया कि हमलोग को कोई जानकारी नहीं थी कि कौन कौन युवक कहाँ गया है। जब सुबह अखबार के माध्यम से पता चल रहा है कि पांकी थाना क्षेत्र के ताल कसमार का युवक पातम नदी में डूब गया है,इसके बाद हमलोग कसमार के नाम से शक हुवा तो अपने अपने लड़के को खोज करने लगे। तभी काफी मस्कत से पता चला कि पसहर ग्राम का ही सभी लड़के पातम-डाटम गए हैं। हमलोग हेरहंज थाना में गए वहां कपड़ा की पहचान करवाया गया। कपड़ा के माध्यम से पता चला कि बिगू गोस्वामी का पुत्र रंजन कुमार गोस्वामी का है। बिगू गोस्वामी ने बताया कि मेरा तीन पुत्री व एक पुत्र है। रंजन कुमार गोस्वामी प्लस टू उच्च विद्यालय कसमार के ग्यारहवीं कक्षा का छात्र है। वहीं लगभग तीस घंटे बाद शव बरामद किया गया। पुलिस प्रशासन ने शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए लातेहार भेज दिया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments