सांसद संजय सेठ की अनुशंसा पर प्रधानमंत्री राहत कोष से उपचार के लिए मिला 24 लाख

प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता के लिए  सांसद ने जताया आभार
प्रधानमंत्री की संवेदनशीलता के लिए सांसद ने जताया आभार

रांची । प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से गंभीर बीमारी के इलाज हेतु इस वित्तीय वर्ष में रांची लोकसभा क्षेत्र में 13 लोगों को आर्थिक सहायता प्रदान की गयी है। किडनी प्रत्यारोपण, कैंसर जैसी गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए यह राशि दी गयी है। इसके अलावा अन्य सामान्य बीमारियों के उपचार के लिए भी राशि दी गयी है। इस वर्ष अब तक 13 लोगों को 24 लाख 40 हजार की राशि संबंधित अस्पतालों को उपचार हेतु भेजी गई है।

इस आशय की जानकारी देते हुए सांसद संजय सेठ ने बताया कि एक तरफ भारत सरकार आयुष्मान योजना के तहत गरीबों का नि:शुल्क इलाज करवा रही है तो दूसरी तरफ गंभीर बीमारी के इलाज के लिए प्रधानमंत्री खुद संज्ञान ले रहे हैं। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से संबंधित अस्पतालों को राशि उपलब्ध कराई जा रही है ताकि ऐसे लोगों का उपचार हो सके।

कैसे मिलता है लाभ ?
सांसद सेठ ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि गंभीर रोगों से पीड़ित लोगों के उपचार के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष से सहायता राशि दिए जाने का प्रावधान है। यह राशि जिन अस्पतालों में मरीजों का उपचार चल रहा है, उस अस्पताल को प्रदान की जाती है। इसके लिए अनिवार्य शर्त यह है कि अस्पताल का प्रधानमंत्री राष्ट्रीय आपदा राहत कोष के तहत संबद्ध होना चाहिए। इसके लिए संबंधित रोगियों को आय प्रमाण पत्र, अस्पताल का स्टिमेट व अन्य दस्तावेज की आवश्यकता पड़ती है। श्री सेठ ने कहा कि यह मेरा प्रयास है कि अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ मिल सके। अधिक से अधिक लोग स्वस्थ हों ताकि मेरे लोकसभा क्षेत्र के लोगों को भारत सरकार योजनाओं का लाभ मिल सके। नागरिक स्वस्थ होंगे, तभी मेरा लोकसभा क्षेत्र भी स्वस्थ होगा और तब यह राष्ट्र भी स्वस्थ होगा।

%d bloggers like this: