कोडरमा : जिले में कोरोना भयंकर रूप लेते जा रहा है,आलम यह है कि हाल के दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या में रिकार्ड वृद्धि देखी जा रही है,सोमवार को सदर अस्पताल समेत विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में हुए कोरोना जांच में 229 लोग पाॅजिटिव मिले,जिले में 24 घंटे में ट्रू नेट जांच में 124, एन्टी जेन जांच में 102 एवं आरटीपीसीआर में 3, कुल 229 लोग संक्रमित पाये गये हैं। इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 1427 हो गयी। जिसमे से डोमचांच के डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल में 52 भर्ती है व शेष अन्य होम आइसोलेशन में इलाजरत है, वहीं डेडिकेटेड कोविड हाॅस्पिटल से 4 व होम आइसोलेशन में रह रहे कोरोना मरीजों में से 110 स्वस्थ्य हो चुके।
36 घंटे के अंदर कोरोना से सात लोगों की मौत
जिले में सोमवार को 4 लोगो की मौत हो गयी। वहीं पिछले 36 घण्टे के दौरान सात लोगों की मौत हो गयी। इसकी पुष्टि सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण ने की। उन्होंने लोगों से सरकार ओर जिला प्रशासन के निर्देशों का पालन करने की अपील करते हुए कहा कि लोग वेवजह घर से नहीं निकले, ओर अगर निकलना जरूरी है तो मास्क का प्रयोग जरूर करे।