Thursday 30th of October 2025 09:01:22 PM
HomeBreaking Newsछत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, 22 जवान शहीद, 11 जवान लापता

छत्तीसगढ़ के बीजापुर में मुठभेड़, 22 जवान शहीद, 11 जवान लापता

अब भी 11 जवानों का सुराग नहीं
अब भी 11 जवानों का सुराग नहीं

बीजापुर : सुकमा-बीजापुर सीमावर्ती इलाके में शनिवार को सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. इसमें 15 नक्सली मारे गये हैं. जबकि 22 जवान शहीद हो गये है. इस साल में अबतक की सबसे बड़ी घटना है. इस मुठभेड़ में 30 जवान घायल हो गए हैं. सुरक्षा बलों का दावा है कि मुठभेड़ में 15 से ज़्यादा नक्सली ढेर हो गये है. इधर, गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री से फोन पर बात की और मामले की पूरी जानकारी ली ।

15 से ज्यादा नक्सली ढेर

शहीद हुए पांच जवानों में से दो जवानों के शवों को बरामद कर लिया गया है । वहीं पुलिस की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक, घटनास्थल से एक महिला नक्सली का शव भी बरामद हुआ है । इस हमले में घायल हुए 23 जवानों को बीजापुर के अस्पताल में भर्ती किया गया है तो वहीं सात जवान रायपुर के अस्पताल में भर्ती किए गए हैं ।

शहीद जवानों के बलिदान को देश नहीं भूलेगा : गृह मंत्री

इस नक्सली हमले को लेकर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि शहीद जवानों को मेरा नमन है. देश उनके बलिदान को कभी नहीं भूलेगा. अमित शाह ने कहा कि शहीद जवानों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. शांति और विकास के दुश्मनों के खिलाफ हमारी जंग जारी रहेगी. वहीं अमित शाह ने सीआरपीएफ के डीजी को भी शीघ्र छत्तीसगढ़ पहुंचने को कहा है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments