सरायकेला: सोमवार को कुकड़ू प्रखंड कार्यालय सभागार में जिला जल एवं स्वच्छता समिति के बैनर तले जल जीवन मिशन को लेकर एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय उन्मुखीकरण कार्यशाला आयोजन किया गया। कार्यशाला में जल जीवन मिशन से जुड़े कई विषयों पर उपस्थित लोगों को प्रोजेक्टर के द्वारा जानकारी दी गई। वही उपस्थित लोगों को जल जीवन मिशन को आगे बढ़ाने एवं पानी बचाने को लेकर शपथ भी दिलायी गयी।
जानकारी देते हुए पेजयल एवं स्वच्छता विभाग के कनीय अभियंता रामनरेश पासवान ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत 2024 तक कुकड़ू प्रखंड के सभी ग्रामीण परिवारों को नल से शुद्ध जल मुहैया कराया जाना है, इसी को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
इस कार्यशाला में पेयजल विभाग के जिला समन्वयक श्याम चरण प्रामाणिक, जल जीवन मिशन के जिला समन्वयक रश्मिता भोल, प्रखंड समन्वयक शशिभूषण महतो, आईसीडीएस के सुपरवाइजर संगीता कुमारी, नाजिर कृष्णा चंद्र सोय, मुखिया इंद्रजीत सिंह मुंडा, पहाड़ सिंह मुंडा, तपन सिंह मुंडा, गोराचांद सिंह मुंडा, पूर्ण चंद्र सिंह मुंडा, अमृत सिंह सरदार, मनोरंज सिंह सरदार सहित कई जल सहिया आदि लोग शामिल थे।