साहिबगंज/प्रतिनिधि
वूशु फेडरेशन आफ इंडिया एवं झारखंड राज्य वूशु संघ के द्वारा 21 मार्च से 25 मार्च तक , रांची में संपन्न 20 वी सब जूनियर राष्ट्रीय वूशु चैंपियनशिप झारखंड टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए
कोमोला कुमारी (बरहड़वा) आठवांं स्थान पर रही। उक्त जानकारी जिला वूशु संघ के सचिव सह कोमोला के कोच मृत्युंजय कुमार राय ने दी। जिले के खेल प्रेमियों ने भविष्य में और बेहतर प्रदर्शन के लिए कोमोला को शुभ कामना दी ।