बोकारो: जिला के भोजूडीह स्टेशन और सीतानाला रेलवे गेट के बीच ट्रेन की चपेट में आकर एक युवक व एक युवती की मौत हुई है. घटनास्थल पर बरामद बैग से प्राप्त मोबाईल फोन और दस्तावेज के आधार पर मौके पर पहुंची आरपीएफ और स्थानीय पुलिस ने मृतकों के पहचान की जांच पड़ताल की जिसमें दोनों के पुरुलिया जिला निवासी होने की बात सामने आई है.
इस मामले में दोनों मृतकों के बीच प्रेम संबंधन होने और दोनों के आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है. पुलिस की ओर से सूचित किए जाने के बाद परिजनों ने मौके पर पहुँच कर दोनों के पहचान की पुष्टि की जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.