दुमका: झारखंड के सरायकेला खरसावां में 3 से 10 अप्रैल तक आयोजित एनआईटी मैदान में दुमका के दो तीरंदाज अपना जौहर दिखाएंगे. सब जूनियर तीरंदाजी प्रतियोगिता में दुमका से प्रकाश मांझी और प्रेम सोरेन हिस्सा लेंगे. दोनों ही खिलाड़ी तीरंदाजी के क्षेत्र में अच्छा खासा तजुर्बा रखते है. प्रकाश मांझी हाल ही के दिनों में जम्मू कश्मीर में आयोजित सीनियर नेशनल झारखंड टीम से प्रतिनिधित्व किया हैं. दोनों ही खिलाड़ियों ने दुमका स्थित तीरंदाजी केंद्र से प्रशिक्षण प्राप्त किया.