Wednesday 30th of July 2025 06:30:13 PM
HomeBreaking Newsहेमंत सरकार की पहल से कोविशील्ड के 2.10 लाख डोज की खेप...

हेमंत सरकार की पहल से कोविशील्ड के 2.10 लाख डोज की खेप रांची पहुंची

कोविड-19 का दूसरा डोज लेते सीएम हेमंत सोरेन
कोविड-19 का दूसरा डोज लेते सीएम हेमंत सोरेन

राज्य में कोविड टीकाकरण का अभियान अब नहीं रुकेगा. केंद्र ने राज्य को कोविशील्ड टीके की दो लाख से ज्यादा डोज उपलब्ध करायी है.राज्य में 18 साल से ऊपर के लोगों के लिए एक दिन और 45 साल से ऊपर के लोगों के लिए केवल तीन दिन का ही कोविशील्ड का स्टॉक था.बुधवार को केंद्र सरकार की ओर से भेजा गया कोविशील्ड के दो लाख 10 हजार डोज का स्टॉक रांची पहुंचा. बिरसा मुंडा एयरपोर्ट पर यह खेप पहुंच चुकी है. उम्मीद की जा रही है कि केंद्र की ओर से जल्द और टीके उपलब्ध कराये जायेंगे.

कोविशील्ड के स्टॉक को लेकर थी चिंता
बताते चलें कि राज्य में कोविशील्ड के स्टॉक को लेकर चिंता हो रही थी. यहां 18 प्लस के लिए कोविशील्ड का स्टॉक केवल एक दिन का बचा है. 45 प्लस, हेल्थ व फ्रंटलाइन वर्कर के लिए कोविशील्ड के टीका का स्टॉक केवल तीन दिन का बचा है.

झारखंड में प्रतिदिन औसतन 35 से 38 हजार टीके लगाये जा रहे हैं. गौरतलब है कि 31 मई तक राज्य भर में 34,83,409 लोग टीका का पहला डोज ले चुके हैं. वहीं, 710024 लोग टीका का दूसरा डोज ले चुके हैं.

कोवैक्सीन के 134400 डोज में 75090 का अब तक हो चुका इस्तेमाल
राज्य को कोवैक्सीन के 134400 डोज मिले हैं और 75090 का इस्तेमाल हो चुका है. इस समय 18 प्लस के लिए कुल 101100 डोज बचे हैं. इसमें कोवैक्सीन का 59310 व कोविशील्ड का 41790 डोज है. 31 मई को झारखंड सरकार को 18 प्लस के लिए कोवैक्सीन के 50,400 डोज मिले, जिसे जिलों को भेज दिया गया है. राज्य नोडल पदाधिकारी ए डोडे ने सभी सिविल सर्जन को पत्र लिख कर इसकी सूचना दे दी है.
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments