अमृतसर: पंजाब राज्य में गैंगस्टर और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए पुलिस ने व्यापक स्तर पर कार्रवाई करनी शुरू कर दी है. कार्रवाई की इसी कड़ी में अमृतसर पुलिस ने हथियारों सहित 16 लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए अपराधियों में चार नामी गैंगस्टर भी शामिल हैं. प्राथमिक जांच पड़ताल में पुलिस ने इनके पास से 7 राइफल्स और 7 पिस्टल बरामद किए हैं.
पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक इन लोगों को गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है. पुलिस को सूचना मिली थी कि ये लोग ब्यास के समीप एक ढाबे पर रुके हुए थे. इस सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए अमृतसर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हथियार सहित इन लोगों का गिरफ्तार किया गया. आपको बता दे कि जिन चार गैंगस्टरों को पुलिस ने काबू किया हे वे जेल से जमानत पर बाहर थें.