Sunday 14th of September 2025 09:34:59 PM
HomeLatest Newsझारखंड में 15 आईएएस अफसरों का तबादला, पूजा सिंघल बनीं आईटी विभाग...

झारखंड में 15 आईएएस अफसरों का तबादला, पूजा सिंघल बनीं आईटी विभाग की सचिव

झारखंड सरकार ने 18 फरवरी को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया, जिसमें 15 आईएएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया। इस फेरबदल के तहत चर्चित आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल (IAS Pooja Singhal) को सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है।

राज्य सरकार ने इससे संबंधित अधिसूचना जारी कर दी है, जिसमें पूजा सिंघल को मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी (कम्युनिकेशन नेटवर्क लिमिटेड, रांची) का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

महत्वपूर्ण बदलाव:

  • पूजा सिंघल – सचिव, सूचना प्रौद्योगिकी एवं ई-गवर्नेंस विभाग
  • मस्तराम मीना – प्रधान सचिव, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग
  • अन्य 13 अधिकारियों को भी विभिन्न विभागों में नई जिम्मेदारियां दी गईं

पूजा सिंघल केस पर अगली सुनवाई 27 फरवरी को

इस बीच, झारखंड हाई कोर्ट में पूजा सिंघल की याचिका पर सुनवाई हुई, जिसमें प्रवर्तन निदेशालय (ED) को जवाब दाखिल करने के लिए अंतिम मौका दिया गया। अगली सुनवाई 27 फरवरी को होगी।

गैर प्रशासनिक अधिकारियों को आईएएस बनाने पर विवाद

झारखंड प्रशासनिक सेवा संघ ने गैर प्रशासनिक अधिकारियों को आईएएस पद पर प्रोन्नति देने के सरकार के फैसले को चुनौती दी है। इस याचिका पर केंद्रीय प्रशासनिक ट्रिब्यूनल (CAT) ने सुनवाई शुरू कर दी है।

झारखंड सरकार के इस प्रशासनिक फेरबदल से राज्य की नौकरशाही में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon