Thursday 1st of May 2025 05:10:01 AM
HomeCricket14 साल का तूफान! वैभव सूर्यवंशी ने ठोका T20 इतिहास का तूफानी...

14 साल का तूफान! वैभव सूर्यवंशी ने ठोका T20 इतिहास का तूफानी शतक, रचा IPL में नया इतिहास

जयपुर:
महज 14 साल की उम्र और बल्ला आग उगल रहा है!
राजस्थान रॉयल्स के युवा बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने सोमवार को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ ऐसी पारी खेली कि क्रिकेट इतिहास खुद हैरान रह गया। सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में वैभव ने महज 35 गेंदों में शतक जड़ दिया और आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे तेज़ शतक अपने नाम कर लिया।

क्रिस गेल के 30 गेंदों के रिकॉर्ड के बाद, अब वैभव का नाम भी इस सूची में दर्ज हो गया है। लेकिन यही नहीं—इस युवा खिलाड़ी ने युसुफ पठान का सबसे तेज़ भारतीय T20 शतक का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। युसुफ ने सोशल मीडिया पर उनकी तारीफों के पुल बांध दिए।

इतना ही नहीं, वैभव अब T20 क्रिकेट में शतक लगाने वाले सबसे युवा बल्लेबाज़ भी बन गए हैं। उन्होंने विजय झोल का रिकॉर्ड तोड़ा, जिन्होंने 18 साल और 118 दिनों में शतक बनाया था। वैभव ने ये कारनामा महज 14 साल और 32 दिनों की उम्र में कर दिखाया।

मैच के बाद वैभव ने कहा,

“बहुत अच्छा लग रहा है। ये मेरा पहला IPL शतक है और तीसरी पारी में ही आ गया। जो प्रैक्टिस की थी, उसका नतीजा आज दिखा। मैं बस गेंद देखता हूँ और खेलता हूँ। यशस्वी भाई के साथ बैटिंग करने में बहुत मजा आता है, वो हमेशा पॉजिटिव बातें करते हैं। डर नाम की कोई चीज़ नहीं है।”

वैभव ने इस मैच में 38 गेंदों पर 101 रन की आतिशी पारी खेली, जिसमें उन्होंने बाउंड्री पर बाउंड्री लगाकर गुजरात के गेंदबाज़ों की धज्जियां उड़ा दीं। उनके दम पर राजस्थान ने 210 रनों के लक्ष्य को बखूबी चेज़ किया।

वैभव ने पहले ही मैच में सबसे युवा IPL डेब्यू करने वाले खिलाड़ी का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था—जब उन्होंने 14 साल और 23 दिनों की उम्र में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ पदार्पण किया।

इस शेर के लिए ये तो बस शुरुआत है। IPL को मिला है उसका अगला सुपरस्टार – और भारत को भविष्य का धुरंधर।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments