रांची। झारखंड Congress के प्रवक्ता आलोक कुमा दूबे, लाल किशोरनाथ शाहदेव और राजेश गुप्ता छोटू ने कहा कि केंद्र सरकार के तीन नये कृषि कानून के खिलाफ देश के किसान भाईयों के संघर्ष ने आज 100 दिन पूरे कर लिये हैं। कृषि और लोकतंत्र की रक्षा के लिए चल रहा यह संघर्ष तानाशाह सरकार को जनता का जवाब है। काले कृषि कानूनों की वापसी तक किसान नहीं रूकने वाले, देश किसान भाईयों के साथ खड़ा रहेगा।
प्रदेश Congress के प्रवक्ता आलोक दूबे ने कहा कि पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए खेत खलिहान और किसानों को थकाया हराया डराया जा रहा है । देश की नवरत्न और बहुराष्ट्रीय कंपनियां बेची जा रही हैं जिसे लेकर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी गहरी चिंता व्यक्त की है । केंद्र सरकार के तानाशाह रवैया के कारण देश की जनता मुश्किल दौर से गुजर रही है।
प्रदेश Congress प्रवक्ता लालकिशोरनाथ शाहदेव ने कहा कि एक ओर किसानों की आवाज को दबाने की कोशिश की जा रही है,वहीं दूसरी ओर पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोत्तरी के साथ ही सभी आवश्यक वस्तुओं की कीमतों में भी अंधाधुंध बढ़ोत्तरी हुई है।
प्रदेश Congress प्रवक्ता राजेश गुप्ता छोटू ने बताया कि तीन महीनों में गैस सिलेंडरों की कीमत में 225रुपये की बढ़ोत्तरी हुई। 1 दिसंबर को एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमत में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी, 1 जनवरी को फिर नये साल के तोहफा में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी, 4 फरवरी को 25 रुपये की वृद्धि, 15 फरवरी को फिर 50 रुपये की वृद्धि, 25 फरवरी को फिर 25 रुपये और 1 मार्च को 25 रुपये की बढ़ोत्तरी की गयी। किसान की हालत किसी से छुपी हुई नहीं है । 100 दिनों से चला आ रहा किसानों का आंदोलन भारत माता की आत्मा पर प्रहार है।