दुमका: पति को बंधक बनाकर पत्नी के साथ सामूहिक दुष्कर्म मामले में दुमका के व्यवहार न्यायालय ने 10 लोगों को 25 वर्ष कैद की सजा सुनाई है. दरअसल ये घटना दिसम्बर 2020 की है जब जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के घासीपुर गांव में किये गये सामुहिक दुष्कर्म मामले में दसों अभियुक्तों को 25 साल सश्रम कारावास की सजा सुनायी है.
आपको बता दें कि इस मामले का राष्ट्रीय महिला आयोग ने स्वतः संज्ञान लेते हुए झारखण्ड के डीजीपी को समयबद्ध ढंग से इस मामले की जांच कर कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया था जिनमें से दो नाबालिग थे. नबलिगों का मामला जेजेबी में चल रहा है. कोर्ट ने दसों अभियुक्तों को आईपीसी की धारा 376डी (गैंगरेप) में 25 साल की कैद और जुर्माना की सजा सुनायी. साथ ही जुर्माना की राशि अदा नहीं करने पर ढाई वर्ष अतिरिक्त सजा भुगतनी होगी.