गढवा जिला के रंका थाना क्षेत्र के बरदरी के टोला हाड़ी घाट के दो नाबालिग लड़की 10 फ़रवरी को घर से बरदारी मध्य विद्यालय में फार्म भरने गई थी। एक सप्ताह तक घर नहीं पहुंचने पर परिजन ने शुक्रवार को सूचना मोबाईल से थाना को दिया था।
नाबालिग लड़की की सहेली ने क्या बताया?
सूचना पर थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने शुक्रवार को ही दोनों नाबालिग लड़की की सहेली के घर से बरामद कर थाना लाया। पूछताछ में लड़की ने अपने माता पिता से घटना को जानकारी दिया । घटना के जानकारी पर लड़की के पिता ने थाना में आवेदन दिया।आवेदन पर पुलिस ने आरोपी के घर छापेमारी शुरू करदी। दोनों नाबालिक लड़की के पिता ने बताया कि 10 फरवरी बुधवार को अपने माता से कह सुबह 9:00 बजे दिन में घर से बारदरी मध्य स्कूल में फार्म भरने के लिए निकली थी। एक लड़की वर्ग 8 में पढ़ती थी उसके साथ उसकी चचेरी बहन भी साथ चली गई। दोनों लड़कियां स्कूल के बाद अपने मौसी के घर बेलवादामर गांव चली गई । रात में रुकने के बाद दूसरे दिन पुनः घर के लौट रही थी।
दो लड़कों ने जंगल में ले जाकर किया दुष्कर्म
बंदू बाजार के पास आहर के पास दो लड़के ने उन्हें रोक कर जंगल की ओर ले गया दोनों लड़कों में एक का नाम रविचंद्रन चंदन सिंह बताया जबकि दूसरा ने कालेश्वर सिंह बताया। उक्त दोनों नाबालिग लड़कियों को दो रात जंगल में रखा । कालेश्वर सिंह नाम के लड़के ने एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म किया ।
किसी तरह लड़कों के चंगुल से भागी
ठंड को देखकर लड़के ने लड़की को शॅल दिया। दोनों लड़कों ने उसे नहीं छोड़ रहा था। लड़के ने कहा कि किसी से कहीं तो बुरा अंजाम कर देंगे । अंधेरी रात के सहारा लेकर लड़की किसी तरह भाग निकले । गुरुवार को दोनों लड़कियों ने बर दरी गांव में अपनी एक सहेली के घर पहुंची। रात को सहेली के घर रुकने की सूचना पुलिस को मिली शुक्रवार को सुबह ही लड़की को थाना लाया जहां परिजनों को भी सूचना दी ।
पुलिस ने मेडिकल चेकअप के लिए गढ़वा भेजा
परिजनों ने थाना पहुंचकर लड़की की घटना के बारे में जानकारी ली तो आक्रोशित पिता ने उक्त लड़कों पर कार्रवाई करने के लेकर आवेदन दिया। आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है वही लड़की के मेडिकल चेकअप के लिए गढ़वा भेजा। थाना प्रभारी पंकज कुमार तिवारी ने बताया कि नाबालिक लड़की के पिता के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया। एक लड़के जबरदस्ती करने का लड़की आरोप लगा रही है । पुलिस उसे छानबीन कर रही है बहुत जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। छापेमारी में सब इंस्पेक्टर विकाश कुमार सिंह थे ।