Thursday 3rd of July 2025 02:43:12 PM
HomeLatest Newsचतरा के हंटरगंज में ग्राहकों के हड़पे 1.85 करोड़ रुपए, सोसाइटी के...

चतरा के हंटरगंज में ग्राहकों के हड़पे 1.85 करोड़ रुपए, सोसाइटी के अध्यक्ष

उज्ज्वल दुनिया, चतरा(गीतांजली)। चतरा के हंटरगंज में संचालित सिविल क्रेडिट को-ऑपरेटिव सोसाइटी प्राइवेट लिमिटेड औरू के अध्यक्ष और सचिव को जेल भेज दिया गया है।

दोनों पर ग्राहकों के एक करोड़ 85 लाख 71 हजार रुपए हड़पने का आरोप है।

सोसाइटी के एजेंट बढ़ीबिघहा गांव निवासी अब्दुल समद ने थाने में आवेदन दिया, तब इतनी बड़ी राशि के गबन का मामला प्रकाश में आया।

उनके आवेदन पर कार्रवाई करते हुए हंटरगंज थाना प्रभारी राजीव रंजन ने सोसाइटी के अध्यक्ष चौपारण निवासी अर्रंवद कुमार और हटरगंज औरू निवासी सचिव विकास कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

इससे पहले भी एजेंट मिथुन कुमार दास, युगेश्वर प्रजापति, अरविंद प्रजापति, जीतेंद्र कुमार यादव ने भी थाने में आवेदन देकर अध्यक्ष और सचिव के खिलाफ ग्राहकों की राशि गबन की शिकायत की थी।

एजेंटों ने आवेदन में बताया है कि अध्यक्ष और सचिव के निर्देश पर आवर्ती खातों में ग्राहकों की राशि जमा कराई गई थी।

सोसाइटी का कार्यालय गोदोबार गांव में एक किराए के मकान में वर्ष 2014 से संचालित है।

फरवरी 2020 तक कार्यालय सुचारू रूप से चला। कार्यालय से ग्राहकों के नाम जमा राशि के रसीद भी मिलतेरहे।

निर्धारित मापदंड के तहत ग्राहकों को कमोबेश कुछ लाभ भी मिला।

लेकिन मार्च 2020 में सारा सामान निकाल कार्यालय में ताला जड़ दिया गया और मोबाइल ऑफ कर अध्यक्ष-सचिव फरार हो गए।

इधर ग्राहक एजेंटों पर चढ़ बैठे और उन्हें ही गबन का आरोपी मान धमकी आदि भी देने लगे थे, तब एजेंटों ने यह पहल की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments