
लखनऊ. प्रदेश में 1 अप्रैल से शुरू रहे नए वित्तीय में कई नियमों में बदलाव हुआ है. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर सफर और महंगा होने जा रहा है. उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण बोर्ड ने वर्ष 2021-22 के लिए नई दरों को मंजूरी दे दी है. कम से कम 5 रुपये और ज्यादा से ज्यादा 25 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. नई दरें 1 अप्रैल से लागू होंगी. कार-जीप सहित छोटे चार पहिया वाहनों पर एक तरफ की यात्रा में पांच रुपये अधिक खर्च करना पड़ेगा। लेकिन अगर एक ही दिन में आगरा से लखनऊ जाकर फिर वापस लौट आने पर बढ़ी हुई कीमत नहीं देनी पड़ेगी। वहीं लखनऊ से आगरा के सफर पर कीमतें अभी नहीं बढ़ाई गई हैं।