उज्ज्वल दुनिया /रांची । हाथरस घटना में मृतक मनीषा के लिए कैंडल जुलूस निकाला गया तथा योगी आदित्यनाथ को बर्खास्त करने की मांग को लेकर झारखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमिटी खेल प्रकोष्ठ द्वारा आज दिनांक 5 अगस्त को संध्या छ: बजे हरमू चौंक पर प्रदर्शन किया गया।
कांग्रेस प्रवक्ता आलोक कुमार दूबे ने कहा कि योगी सरकार ने उत्तर प्रदेश में मानवता की सारी हदें पार कर दी, परिजनों के मांग को नजरअंदाज किया और कानून व्यवस्था बनाए रखने में पूरी तरह से असफल साबित हुए,ऐसे अकर्मण्य मुख्यमंत्री को अविलम्ब बर्खास्त किया जाना चाहिए।
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता लाल किशोर नाथ शाहदेव ने कहा कि विपक्ष की आवाज लाठियों के बल पर दबाने का काम हो रहा है, न्याय मिलने तक कांग्रेस जनों का संघर्ष जारी रहेगा ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से सोनू बनर्जी, सत्यम राय, रिशु सिंह ,शाकिर खान, साजिद खान, दिवाकर मिश्रा ,वीरू भंडार, विपुल सिंह, विवेक राज, आर्यन कुमार, जितेंद्र यादव, रिंकू यादव, ऋषभ सिंह ,बाबू दत्ता, दिलीप सिंह ,मनोज सिंह ,लोहा सिंह, प्रवीण सिंह, शशि राय, सुनील सिंह, अशोक प्रसाद ,संतोष शर्मा ,नीरज सिंह, रितेश सिंह, नईम खान, आरिफ भी उपस्थित थे ।