स्कूल से लौटने के क्रम में हाइवा की चपेट में दो सगी बहनों की मौत
मुआवजा की मांग को ले एनएच अवरुद्ध
साहिबगंज/प्रतिनिधि
स्कूल से घर जा रही दो सगी बहन हाइवा के चपेट मे आ जाने से दोनो बहन की दर्दनाक मौत हो गई। घटना जिरवाबाड़ी ओपी थाना के महादेवगंज चौक पर शुक्रवार की दोपहर की है। जबकि एक अन्य छात्रा भी घायल है। घटना के बाद हाइवा सड़क पर ही छोड़ फरार हो रहा चालक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया जहां ग्रामीणों के आक्रोश का कोपभाजन बनना पड़ा। मौके पर पुलिस न पहुंच चालक को ग्रामीणों के चुंगल से निकाल पुलिस अभिरक्षा मे ईलाज के लिए भेजा। वहीं आक्रोशितों ने एनएच पर आवागमण अवरुद्ध कर दिया।जानकारी रहे कि उत्क्रमित उच्च विद्यालय श्रीरामचौकी में कक्षा आठ की छात्रा माही कुमारी व कक्षा नौ की छात्रा टोनी कुमारी स्कूल की छुट्टी होने के बाद पैदल अपने घर अम्बाडीहा नया टोला जा रही थी। इसी क्रम में स्कूल से महज कुछ गज की दूरी पर ही पत्थर खदान से गंगा पुल के लिए परिवहन हो रहे पत्थर चिप्स लोड हाइवा जो गंगा पुल निर्माण स्थल के रास्ते गरमघाट की ओर जा रहा था। इसी क्रम में दुर्घटना हो गई।
ग्रामीणों ने लाश सड़क पर रखकर घंटों जाम कर दिया। सूचना पर जिरवाबाड़ी थाना प्रभारी सुनील कुमार सदलबल घटना स्थल पर पहुंचे। काफी समझाने बुझाने के बाद ग्रामीणों से सड़क पर आवागमण सामान्य करवाया। जिसमें करीब तीन घंटे लगे। मृत छात्रा अम्बाडीहा नयाटोला के निर्मल शर्मा की पुत्री है।
वहीं माँ प्रियंका देवी पुत्री की मौत की खबर पर बेसुध है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है। पुलिस ने हाइवा जब्त कर लिया। हाइवा चालक से पुलिस पूछताछ कर रही है। हाइवा पीरपैंती थाना क्षेत्र के लकड़ाकोल के राजेश यादव की बतायी जा रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।