Tuesday 1st of July 2025 10:58:39 AM
HomeNationalहरिद्वार में बुधवार को विसर्जित होंगी प्रणब मुखर्जी की अस्थियां

हरिद्वार में बुधवार को विसर्जित होंगी प्रणब मुखर्जी की अस्थियां

हरिद्वार (हि.स.)। पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न प्रणब मुखर्जी की अस्थियां बुधवार को हरिद्वार में गंगा में विसर्जित की जाएंगी।

प्रणब मुखर्जी का गंभीर बीमारी के चलते सोमवार को दिल्ली में निधन हो गया था। मंगलवार को दिल्ली के लोधी रोड श्मशान घाट पर आज अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ किया गया। बुधवार को उनकी अस्थियां हरिद्वार में गंगा में विसर्जित की जाएंगी। 

यहां मिली जानकारी के अनुसार पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की अस्थियां हरिद्वार में पूरे विधि-विधान के साथ बुधवार को प्रवाहित की जाएंगी। दिल्ली में अंतिम संस्कार के बाद देर शाम तक परिजन प्रणब दा की अस्थियों को लेकर हरिद्वार पहुंचेंगे और कल गंगा तट पर अस्थि विसर्जन होगा। अस्थि विसर्जन में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments