हमारी पार्टी को तोड़ने से हमें कोई फर्क नहीं पड़ेगा, न ही भाजपा को कोई फायदा होने वाला है । ईडी-सीबीआई के डर से जो लोग तृणमूल छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं, बंगाल की जनता उनका बुरा हाल करेगी… भाजपा में शामिल होते ही तमाम भ्रष्ट लोग ईमानदार कैसे हो जाते हैं ? ये बातें बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नदिया जिला के राणाघाट में आयोजित एक जनसभा में कही ।
ममता बनर्जी ने कहा कि जो लोग भाजपा में शामिल हुए हैं, उनपर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप हैं। ये लोग ईडी और सीबीआई के डर की वजह से भाजपा में शामिल हुए हैं . मुझे तो ये समझ में नहीं आता कि भाजपा में शामिल होते ही तमाम भ्रष्टाचारी पवित्र कैसे हो जाते हैं।
ममता का इशारा मेदिनीपुर के कद्दावर नेता और बंगाल के पूर्व मंत्री शुभेंदु अधिकारी की ओर था. शुभेंदु अधिकारी हाल ही में तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल हुए हैं. नारद स्टिंग ऑपरेशन में उन्हें घूस लेते हुए दिखाया गया था. ममता ने कहा कि शुभेंदु के भाजपा का दामन थामते ही भगवा पार्टी ने अपनी वेबसाइट से उस वीडियो को ही हटा दिया, जिसमें बंगाल के पूर्व मंत्री पैसे लेते हुए दिख रहे हैं.
ममता बनर्जी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नरेन्द्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप में कोई फर्क नहीं है। बंगाल में चुनाव हारने के बाद भाजपा वाले भी ठीक वैसा ही व्यवहार करेंगे जैसा ट्रंप के समर्थकों ने किया था…ये लोग भी रायटर्स बिल्डिंग में हंगामा और हिंसा फैला सकते हैं। ट्रंप समर्थकों की तरह भाजपा वाले भी बंगाल चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाएंगे । जबकि सब जानते हैं कि चुनाव आयोग में आजकल किसकी चलती है