Monday 15th of December 2025 03:12:24 AM
HomeBreaking Newsहजारीबाग: LNT कंपनी के प्लांट इंचार्ज की गोली मारकर कर हत्या

हजारीबाग: LNT कंपनी के प्लांट इंचार्ज की गोली मारकर कर हत्या

उज्जवल दुनिया संवाददाता/ अजय निराला


हजारीबाग। जिले के कटकमदाग थाना क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह लगभग नौ बजे अज्ञात अपराधियों ने एलएनटी( LNT) कंपनी में कार्यरत प्लांट एनिवर्सरी इंचार्ज की गोली मारकर हत्या कर दी । बिहार के एटा घर वैशाली निवासी सत्येंद्र कुमार सिंह को चार गोली मारी गई है । उन्होंने मौके पर ही दम तोड़ दिया ।

मृतक युवक हजारीबाग से अपने कार्यालय के रेवाड़ी के पतरा सुबह 9:00 बजे जा रहे थे। इसी बीच अपराधियों ने मोटरसाइकिल से पीछा कर चार गोली मारी। मौके पर कटकमदाग पुलिस ने घायल सत्येंद्र कुमार सिंह को आनन फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।

मृतक टाटा सोमो जे एच 09 ए 94 74 से पतरा जा रहा था। बताते चले कि एलएनटी कंपनी कन्वेयर बेल्ट बना रही है। इस मामले की जांच-पड़ताल करने में हजारीबाग पुलिस जुटी है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments