Friday 22nd of November 2024 08:43:44 AM
HomeBreaking Newsहजारीबाग में फिर केरोसिन विस्फोट, मां और दो मासूम झुलसे

हजारीबाग में फिर केरोसिन विस्फोट, मां और दो मासूम झुलसे

………………………………….

इसी प्रकार की घटना में चार दिन पहले घायल हुई अमनारी निवासी एक गंभीर रुप से घायल महिला का इलाज के दौरान रिम्स में हुई मौत
………………………………….
हजारीबाग में मरने वाले की संख्या हुई तीन, दर्जनों घायल हैं इलाजरत
………………………………….

देर रात घटना की जानकारी पाकर घायलों का हाल जानने डीसी पहुंचे अस्पताल
………………………………….


उज्जवल दुनिया संवाददाता/ अजय निराला

हजारीबाग। सदर प्रखंड अंतर्गत चुटियारो पंचायत के सरौनी कला गांव के राजाटांड टोला के इंद्रदेव राणा के घर शानिवार की देर शाम लगभग 7.30 बजे लालटेन में केरोसिन तेल डालते समय ब्लास्ट होने से मां समेत दो बच्चे के गंभीर रुप से झुलस जाने का मामला फिर से सामने आया है। बताते चलें कि पीडीएस से प्राप्त केरोसिन में लगातार हो रहे विस्फोट से मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत सदर प्रखंड अवस्थित अमनारी और चुटियारो पंचायत प्रभावित हो रहा है।

शनिवार की देर शाम आग जलाने के क्रम में बच्चे द्वारा केरोसिन डालने के बाद हुए विस्फोट से चुटियारो पंचायत स्थित सरौनी कला गांव के राजाटांड टोला में इंद्रदेव राणा की पत्नी कांति देवी और उनकी एक बेटी पायल कुमारी (उम्र- करीब 12 साल) और एक बेटा पियूष कुमार (उम्र- करीब 10 साल) गंभीर रुप से घायल हो गया।

डीसी आदित्य कुमार आनंद आधी रात को पहुंचे HMCH

घायलों को परिजनों ने इलाज के लिए एचएमसीएच पहुंचाया और इसकी जानकारी तत्काल सदर विधायक मनीष जायसवाल को दी। विधायक के निर्देश पर उनके मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी तुरंत अस्पताल पहुंचकर और घायलों का जायजा लिया और बेहतर इलाज के लिए अस्पताल उपाधीक्षक डॉ.ए.के.सिंह से आग्रह किया। उन्होंने इस घटना की जानकारी संबंधित मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंगी महतो और सदर बीडीओ अमिताभ भगत को भी दी। घटना की जानकारी प्राप्त होते ही हजारीबाग डीसी आदित्य कुमार आनंद ने तत्परता दिखाई और खुद घायल का हाल जानने एचएमसीएच पहुंचे और इलाज कर रहे चिकित्सक को बेहतर इलाज का निर्देश दिया। मुफस्सिल थाना प्रभारी बजरंगी महतो ने भी कम्युनिटी पुलिसिंग की मिशाल पेश की और ख़ुद यहां पहुंचकर परिजनों का हिम्मत बढ़ाया।

http://localhost:8090/ud/2021/02/20/8278/

चार दिन पहले केरोसिन ब्लास्ट में घायल महिला की रिम्स में मौत

रिम्स से अनारी मुखिया अनूप कुमार के माध्यम से एक दुखद खबर आई। ऐसे ही केरोसिन ब्लास्ट की घटना में विगत 4 दिन पूर्व घायल हुए अमनारी निवासी बसंत ठाकुर की 36 वर्षीय पत्नी सविता देवी का शनिवार को रिम्स में इलाज के क्रम में निधन हो गया। इस अति संवेदनशील मामले में मरने वालों की संख्या तीन हो गई और दर्जनों घायल अब भी इलाजरत हैं।


ग्रामीणों को दी गई सलाह
………………………………….
सदर विधायक के मीडिया प्रभारी रंजन चौधरी ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी हालात में केरोसिन का उपयोग फिलहाल ना करें। क्षेत्र के लोगों की इस मुश्किल दौर में हम सभी उनके साथ हैं और रहेंगे।

वितरित किए गए केरोसिन को एकत्रित कर किया जाएगा

उपायुक्त आदित्य कुमार आनंद ने कहा है कि कल शाम तक स्टोर किए गए और बांटे गए सभी केरोसिन को कलेक्ट कर डिस्पोजल कर दिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments