………………………………….
गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन गिरोह का एक गुर्गा कारबाईन सहित विभिन्न आग्नेयास्त्रों के साथ धराया
………………………………….
अंतरराज्यीय तीन बैंक लूटेरों को भागलपुर से धर-दबोचा
………………………………….
उज्जवल दुनिया संवाददाता/ अजय निराला
हजारीबाग। हजारीबाग पुलिस कप्तान कार्तिक एस के नेतृत्व में जिला पुलिस को दो बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। एक तो गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साव गिरोह का गुर्गा कारबाईन समेत विभिन्न आग्नेयास्त्रों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं अंतर राज्यीय बैंक लूटेरों को पकड़ने में हजारीबाग पुलिस को सफलता मिली। अंतर राज्यीय बैंक लूटेरा गिरोह के तीन लूटेरों को हजारीबाग पुलिस ने भागलपुर के सुल्तानगंज के शाहकुंड से धर दबोचा।
हजारीबाग के एसपी कार्तिक एस ने मंगलवार को प्रेस वार्ता में पत्रकारों को बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली कि गैंगस्टर सुजीत सिन्हा और अमन साव गिरोह के कुख्यात अपराधियों द्वारा किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए हथियार के साथ बड़कागांव थाना क्षेत्र में एकत्रित होने वाले हैं। सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक ने एक छापामारी दल का गठन किया गया। छापामारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त गिरोह के अपराधियों के विरूद्ध सघन छापामारी की गई। छापामारी के क्रम में सोमवार 08 फरवरी 21 को बड़कागांव थाना क्षेत्रांतर्गत पलांडू स्थित पुल के पास से केरेडारी थाना क्षेत्र के बुंडू निवासी सैफ अली, पिता मुबारक मियां को भारी मात्रा में अवैध आग्नेयास्त्र के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया।
एसपी ने बताया कि पुछताछ के क्रम में सैफ अली ने बताया कि उनके द्वारा अन्य सहयोगी के साथ किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बनाया गया था। पुलिस कप्तान ने कहा कि सैफ अली अक्तूबर माह में जेल से छूट बाहर आया है। इस पर पूर्व में भी हत्या, लूट और अपहरण जैसे अपराध की घटना को अंजाम दे चुका है।
गिरफ्तार आरोपी के पास से बरामद
……………………….
नाइन एमएम का एक कार्बाइन मशीनगन, नाइन एमएम कारबाईन का दो मैगजीन, नाइन एमएम कारबाईन का 28 पीस जिवित कारतूस, 7.65 एमएम का एक देशी पिस्टल, 7.65 एम एम का एक देशी पिस्टल का एक मैगजीन, 7.65 एम का सात जिवित कारतूस और कीपैड एवं तीन स्मार्ट फोन मोबाइल जब्त किया गया है।
सैफ अली का है अपराधिक इतिहास
………………………………..
बड़कागांव थाना कांड संख्या 242/16 दिनांक 02 नंबर 2016 धारा 302/34 भादवि।
केरेडारी थाना कांड संख्या 47/14 दिनांक 03 अगस्त 2014 धारा 363 ए/ 376 डी/ 120 बी भादवि एवं 04 पोक्सो एक्ट। भुरकुंडा थाना कांड संख्या 294/17 दिनांक 11 नवंबर 2017 धारा 25 (1बी) ए/ 26/35 आम्स एक्ट दर्ज है।
……………………………..
SBI के बनासो के लूटेरे भी आए गिरफ्त में
…………………….
जिले के बिष्णुगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बनासो स्थित एसबीआई के शाखा में बीते 30 जनवरी 2021 की रात सेंधमारी कर अज्ञात चोरों ने बैंक के अंदर घुस कर बोल्ट रुम तक पहुंच कर बोल्ट को खोलने का प्रयास किया था। इसमें असफल होने पर बाहर रखे दो रुपए के 15 हजार सिक्का कुल तीस हजार रुपया चोरी कर लिया था। इस संबंध में बिष्णुगढ़ थाना कांड संख्या 19/21 दिनांक 31 जनवरी21 धारा 461/379/457/34 भादवि के तहत शाखा प्रबंधक की लिखित शिकायत पर अज्ञात लोगों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया था।
इस मामले के त्वरित उद्भेदन के लिए हजारीबाग एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बिष्णुगढ़ ओमप्रकाश के नेतृत्व में एक अनुसंधान एवं छापामारी टीम का गठन किया गया। उक्त गठित टीम ने अनुसंधान के क्रम में इस घटना में अंतरराज्यीय गिरोह जिसके सदस्य बिहार राज्य के भागलपुर जिले के सुल्तानगंज, शाहकुंड मुंगेर निवासी का हाथ होने की बात उभरकर सामने आयी।
पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर हजारीबाग पुलिस वहां जाकर आशीष राज उर्फ रौशन कुमार, बलराम कुमार उर्फ बल्लु और अजय साह उर्फ मारुति साह को गिरफतार किया।एसपी ने बताया कि उक्त तीनों गिरफ्तार आरोपियों ने अपना अपराध स्वीकार किया तथा इन लोगों के निशान देही पर बैंक से चोरी किए गए दो रुपए के (3750) तीन हजार सात सौ पचास सिक्के, तीन मोबाइल फोन एवं घटना में इस्तेमाल किए गए दो इलेक्ट्रानिक ग्राइंडर मशीन को बरामद किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी अजय साह का अपराधिक इतिहास है। अजय कुमार साह उर्फ मारुति साह के विरुद्ध बांका जिले के अमरपुर थाना कांड संख्या 523/16 दिनांक 14 दिसंबर 16 धारा 25 (1बी)ए/ 26 आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है। आशीष राज के पास से एक इलेक्ट्रॉनिक ग्राईंडर मशीन, ब्लेड लगा हुआ, दो रुपए का 1400 सौ सिक्का समेत विभिन्न कंपनी के दो मोबाइल बरामद किया गया है। अजय कुमार साह के पास से एक इलेक्ट्रॉनिक गराईंडर मशीन, ब्लेड लगा हुआ और दो रुपए का1150 सिक्का बरामद किया गया। आरोपी बलराम के पास से दो रुपए का 1200 सिक्का और एक सैमसंग कंपनी का मोबाइल बरामद किया गया है।