Thursday 21st of November 2024 01:14:45 PM
HomeBreaking Newsहजारीबाग जिले में भू

हजारीबाग जिले में भू

भूमाफिया के हमले में घायल बीएसएफ जवान


………………………………….
भूमाफिया-पुलिस के बीच सांठगांठ के लग रहे आरोप
………………………………….
उज्जवल दुनिया संवाददाता/ अजय निराला
हजारीबाग। हजारीबाग में इन दिनों भू-माफिया का दुस्साहस इतना बढ़ गया है कि विधि व्यवस्था को चुनौती दे रहे हैं ।

डीजीपी के निर्देश पर कोर्रा टीओपी में भू-माफिया पंडल यादव के खिलाफ सितंबर 2020 में धोखाधड़ी और रंगदारी का मामला किया गया।लेकिन मामला दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। आरोपी पंडल यादव का मनोबल इतना बढ़ गया कि 25 जनवरी की रात को उसने 15-20 गुर्गों के साथ पतरातू बस्ती स्थित बीएसफ जवान के निर्माणधीन मकान में हमला बोल दिया। मुख्य द्वार को खुलवा कर बीएसफ जवान के पिता और ससुर को मारपीट कर बुरी तरह घायल कर दिया। हमलावर बीएसफ जवान को जान मारने के लिए खोज रहे थे। लेकिन जवान किसी तरह अपनी जान बचा वहां से भागने में सफल रहा। निर्माणधीन घर की छत की ढलाई भी गिरा दिया गया।

BSF जवान को घायलावस्था में अस्पताल लाया गया


हमले के शिकार बीएसएफ जवान के पिता लगा रहे गंभीर आरोप


बीएसफ जवान वचन देव महतो के पिता बलराम महतो ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि पतरातू स्थित जमीन के निर्माणधीन मकान की ढलाई कर रात में समधी पंचम महतो और बीएसफ जवान वचनदेव कुमार के साथ सोया था। रात्रि ग्यारह बजे काले रंग के स्कॉर्पियो से पंडल यादव, दीपक पासवान, अजित साव, कैलाश यादव सहित एक अन्य वाहन से 15-20 लोगों ने घर का दरवाजा खुलवा, जान से मारने के नियत से हथियार के बल घर के अंदर घुस गए और हथियार के साथ कोड़ी गायता से जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें मेरा सर फाड़ दिया गया और पंचम महतो का पैर तोड़ दिया गया। हमलावर मेरे बेटे को खोज रहे थे। बेटा किसी तरह हमलावरों से जान बचा कर भाग गया। हमलवारों ने 30 हजार रुपया और मोबाइल भी लूट लिया। कोर्रा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन किसी भी अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं किया है।


धोखाधड़ी-रंगदारी के दर्ज मामले में पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई

बीएसफ जवान के निर्माणधीन मकान पर जिन आरोपियों ने हमला कर दो लोगों को गंभीर रूप से घायल किया उन आरोपियों पर कोर्रा टीओपी में बड़कागांव के दामोदर प्रसाद ने मेहता ने रंगदारी और धोखाधड़ी का आरोप लगाते हुए कांड संख्या 146/20 मामला दर्ज किया था। थाना को दिए शिकायत में आरोपियों द्वारा दामोदर प्रसाद मेहता से धोखाधड़ी के सबूत की पुलिस जांच में पुष्टि के पेपर भी दिए गए थे। लेकिन आरोपियों के पुलिस ने सांठगांठ के चलते कोई कार्रवाई नहीं किया और पुलिसिया संरक्षण बढ़े मनोबल के कारण बीएसफ जवान के नवनिर्मित मकान पर हमला कर दिया।

इसी निर्माणाधीन इमारत करे पास हुआ हमला


शिकायत कर्ता का कहना है कि कुछ लोगों की नजर मेरे जमीन पर पड़ी हुई है। डरा धमका के फर्जी पेपर के सहारे मेरी जमीन को बिकवाना चाहते हैं और हड़पने के दांव पेंच लगाए जा रहे हैं।


क्या कहते हैं थाना प्रभारी

कोर्रा थाना प्रभारी ने इस मामले में पुछे जाने पर कहा कि पंडल यादव व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जूटी हैं। आरोपी को पुलिस शीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments