सैट और टाफेल की परीक्षा पास कर कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी में दी दस्तक
आर्थिक अभाव के कारण नामांकन में हो रही पढ़ाई, सरकार और लोगों से मदद की गुहार
हजारीबाग। हजारीबाग की प्रतिभा का डंका अमेरिका में बजा है। उत्तरी शिवपुरी निवासी धीरज भगत और अल्पना भगत के होनहार सुपुत्र कुमार प्रियांशु राज ने सैट (स्कालिस्टिक एप्टीट्यूट टेस्ट) और टाफेल (टेस्ट आफ इंग्लिश एज फारेन लेंग्वेज) की परीक्षा पास कर कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी आफ अमेरिका में दस्तक दी है। यह पूरे झारखंड और देश के लिए भी गौरव का क्षण है। प्रियांशु के पिता प्राइवेट सेक्टर सेल्स में काम करते हैं। उनकी आंखों में बेटे के उज्ज्वल भविष्य के सुनहरे ख्वाब तैर रहे हैं। लेकिन आर्थिक अभाव की एक बड़ी अड़चन उनके सामने आ रही है। ऐसे में बेटे के करियर को उस मुकाम तक पहुंचाने के लिए उन्होंने राज्य और केंद्र सरकार के साथ-साथ लोगों से भी आगे बढ़कर आर्थिक सहयोग की गुहार लगाई है। प्रियांशु के दादा राजेंद्र भगत कहते हैं कि प्रियांशु सिर्फ भगत परिवार नहीं, बल्कि शहर, समाज, राज्य और देश का बेटा है। ऐसे विलक्षण प्रतिभा के धनी बेटे के करियर को चार चांद लगाने में आरंभ से ही बतौर करियर गाइडर की भूमिका निभाई है वर्ल्ड वाइड प्रोगेसिव एजुकेशन (डब्ल्यूडब्ल्यूपीई) के चेयरपर्सन रवि शंकर प्रताप और डायरेक्टर स्नेहलता शंकर ने। उनके गाइडेंस में बचपन से ही प्रियांशु रहा और फर्स्ट अटैंप्ट में ही कामयाबी की बड़ी लकीर खींच दी। उसे कंप्यूटर साइंस में चयनित किया गया है। रविशंकर ने बताया कि कैलिफोर्निया स्टेट यूनिवर्सिटी आफ अमेरिका विश्व के बड़े संस्थानों में एक है। वहां सेलेक्ट होना आम बात नहीं है। वह भी प्रियांशु के नामांकन के लिए उसे आर्थिक मदद दिलाने के प्रयास में जुटे हैं।