Friday 26th of December 2025 01:09:12 AM
HomeBreaking Newsहजारीबाग:पुलिस और उग्रवादियों के मुठभेड़ में एक उग्रवादी पकड़ा गया

हजारीबाग:पुलिस और उग्रवादियों के मुठभेड़ में एक उग्रवादी पकड़ा गया

मुठभेड़ की जानकारी देते हजारीबाग एसपी

दो देशी कार्बाइन के साथ 9 गोली मिला एवं 10 मोबाइल जब्त


हजारीबाग।  पुलिस अधीक्षक कार्तिक एस ने शुक्रवार की देर शाम इचाक थाना में पत्रकारों को बताया कि नेशनल पार्क के लोटवा के नजदीक टाटीरिया थाना काड सं- 06/2021 से संबंधित लेवी के रुपए मंगाने की। इसकी सूचना हजारीबाग पुलिस अधीक्षक को मिलने पर तत्काल एक टीम गठित किया।

मुठभेड़ में बरामद हथियार

टीम के सदस्यों के द्वारा योजनावद्ध तरीके से छापामारी के दौरान करीब 5.30 बजे ईचाक थाना क्षेत्रान्तर्गत देवकली एवं खैरा के बीच बरकट्टा थाना क्षेत्र की सीमावर्ती खैरा जंगल मे कुख्यात अरूण मंडल उर्फ रंजीत उम्र करीब 27 वर्ष पिता लाटो मंडल सा0 सोनाबाद थाना बेंगाबाद जिला गिरिडीह एवं उनके दस्ता के साथ पुलिस मुठभेड की घटना घटी है। इस मुठभेड के क्रम में अरूण मंडल को मौके पर एक देशी कार्रवाईन एवं नौ एमएम का कारतुस, चार एमएम का जीवित गोली तथा दस मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया।

मुठभेड के दौरान अरूण मंडल जख्मी हो गया है। जिसका ईलाज कराया जा रहा है। अरूण मंडल के निशानदेही पर ईचाक थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क के बीच ग्राम लोटवा से सटे टोंगरी से एक देशी कार्रवाई की बरामदगी भी हुई है एवं इस दस्ते के अन्य सदस्यों के विरूद्ध उनके संभावित ठिकानों पर छापामारी जारी है। वही अधीक्षक एस कार्तिक ने कहा कि क्षेत्र में शांति बनाए रखना हमारी पहली प्राथमिकता है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments