◆ खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई आयोजित।
————————————-
उपायुक्त राम निवास यादव की अध्यक्षता में सोमवार को उनके कार्यालय प्रकोष्ठ में जिला खनन टास्क फोर्स की बैठक हुई। बैठक मे डीसी यादव ने रिहायशी इलाकों में वैसे क्रशर जो रिहायशी इलाकों में पड़ते हैं या सड़क के सौ मीटर के दायरे में पड़ते हैं, उन क्रशर प्लांट को एक सप्ताह के दरम्यान बंद करवाने का निर्देश दिया। बैठक के दौरान उन्होंने पूर्व में बंद किए गए क्रशर प्लांट की जानकारी तथा अन्य क्रशर प्लांट पर नियमों का उल्लंघन करने हेतु की गई कार्यवाही से संबंधित जानकारी ली। डीसी यादव ने सकरीगली व अन्य रास्तो पर डंप किए गए स्टोन डस्ट से संबंधित जानकारी लेते हुए संबंधित पदाधिकारी को तत्काल सड़क पर वैसे लोग अवैध रूप से डस्ट डंप कर रहे हैं, उन पर एफआईआर करने का निर्देश दिया। इसी संबंध में उपायुक्त ने कहा कि रोड एवं रेलवे पुलिया को ब्लॉक करने वाले व्यक्तियों को विशेष रूप से चिन्हित करें तथा उन पर तत्काल कार्यवाही करें एवं ब्लॉक पुलिया को तत्काल तोड़ना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि पानी के प्राकृतिक बहाव पर डस्ट गिराना या रेलवे पुलिया या सड़क पुलिया को ब्लॉक करने वाले व्यक्तियों को चिन्हित किया जाए एवं सभी को बताया जाए किया अवैध निर्माण एवं नियमों के उल्लंघन की श्रेणी में आता है, जिसके अंतर्गत उन पर आवश्यक धाराओं के तहत कार्यवाही किए जाने का प्रावधान है। जिला प्रशासन ऐसे उल्लंघन करने वालों पर विशेष सख्ती बरतेगा। बैठक में उपायुक्त राम निवास यादव ने जिला खनन पदाधिकारी से पूर्व में सीटीओ कैंसिलेशन,लीज़ रद्दीकरण, करण खनन पट्टों की जांच आदि से संबंधित जानकारी देते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में इसके अलावा पत्थरों की ढुलाई करने वाले ट्रकों की आवाजाही से संबंधित समीक्षा की गई, जिसमें बिना त्रिपाल ढके पत्थरों की ढुलाई करने वाले ट्रकों से वसूले गए जुर्माना आदि की जानकारी ली गई।
खनन टास्क फोर्स की बैठक में कार्यपालक अभियंता विद्युत विभाग को बिना सीटीओ बिजली आपूर्ति ना देने का निर्देश भी दिया गया।