Saturday 13th of September 2025 12:20:32 PM
HomeLatest Newsस्टार प्रचारकों ने बिहार चुनाव में कांग्रेस की लुटिया डूबा दी

स्टार प्रचारकों ने बिहार चुनाव में कांग्रेस की लुटिया डूबा दी

 राहुल गांधी जी अपना सलाहकार बदलें

उज्ज्वल दुनिया/बोकारो । पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने बोकारो परिसदन में प्रेस को संबोधित करते हुए बिहार चुनाव में कांग्रेस की हार पर जमकर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि स्टार  प्रचारकों ने कांग्रेस की लुटिया डूबा दी। कांग्रेस आलाकमान को गुमराह कर ऐसे लोगों को बिहार चुनाव में भेजा गया जिनका अपना कोई जनाधार है और ना ही कोई अता पता। यह लोग जनता से कनेक्ट ही नहीं हो पाए कारणवश पार्टी को खामियाजा भुगतना पड़ा। 

फुरकान अंसारी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी बिहार में अच्छा कर सकती थी परंतु राहुल गांधी जी के आस पास ऐसे लोग बैठे हैं जो गलत फीडबैक देकर उन्हें गुमराह करते हैं। उनके आसपास मैनेजमेंट और टेक्निकल लोग बैठते हैं जिन्हें राजनीति का कोई ज्ञान नहीं। राहुल जी का सलाहकार कोई राजनीतिक होना चाहिए। अब हम जैसे नेताओं को अगर वैसे टेक्नोक्रेट लोगो को सर बोलना पड़े तो इससे ज्यादा शर्म की बात और क्या हो सकती।

 पूर्व सांसद फुरकान अंसारी ने असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम पर भी प्रतिक्रिया देते हुए कहा की बिहार चुनाव में मुस्लिम बहुल सीमांचल में मुसलमानों ने कांग्रेस के बजाय ओवैसी की एआईएमआईएम को तवज्जो दी है जिसका मुख्य कारण है की पार्टी ने हम जैसे जमीनी नेताओं को नजरअंदाज किया। ओवैसी ने ऐसे सीटों पर जीत हासिल की जो मुस्लिम बाहुल्य है। इन लोगों ने कोई कमाल नहीं किया है।अगर हम जैसे नेताओं को वहां भेजा जाता जिन्हें जनता सुनना चाहती है और हमारी बातों को मानती है तो परिणाम शायद कुछ और होता। मैंने बिहार में 25 साल तक राजनीति की है और वहां के एक-एक गांव से लेकर वार्ड तक की जानकारी रखता हूं। मैं आलाकमान तक अपनी बात को रखना चाहता हूं कि पार्टी है तभी हम लोग हैं और पार्टी से ही हमारी पहचान है। परंतु कुछ लोग पार्टी का भट्ठा बैठाने का बीड़ा उठा लिया है तो वैसे लोगों को चिन्हित करें और उन पर कार्रवाई करें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon