साहिबगंज साक्षरता चौक के पास स्कार्पियो व बाइक की टक्कर मे बाइक चालक व सवार युवक घायल हो मुर्छित हो गए। जहां उन्हें स्थानीय लोगो के सहयोग से सदर अस्पताल ले जाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सकरीगली की ओर से आ रही बाइक साक्षरता चौक पर बोरियो की ओर से आ रही स्काँर्पियो से टक्कर हो गई। घायल अमित कुमार जमालपुर और दुसरा अमन कुमार टमटम स्टैंड साहिबगंज के रूप मे पहचान हुई है। दोनो मे जीजा साला का रिश्ता है। सूत्रों की माने तो दोनो ईलाजरत मे एक की मौत की सूचना आ रही है। पुलिस मौके पर पहुंच घटना की छानबीन मे जुटी है। दोनो युवक भारत फाइनेंस कम्पनी मे काम करते थे। मृतक युवक अमित पाकुड़ में तो अमन महगामा में जॉब करता था। 16 जून को शादी का सालगिरह थी।
स्कार्पियो बाईक की टक्कर मे एक की मौत, दुसरा गंभीर
RELATED ARTICLES