झामुमो का कार्यकर्ता मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम सम्पन्न
गिरिडीह/ गावां : गावां में झामुमो के कार्यक्रताओं ने मिलन समारोह सह वनभोज कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह एवं संचालन मो साहबउद्दीन ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से धनवार के पूर्व विधायक मो० निज़ाम उद्दीन अंसारी एवं झामुमो जिला उपाध्यक्ष मो शफीक अंसारी उपस्थित हुए। वक्ताओं ने झामुमो सरकार के एक वर्ष के दौरान किये गए कार्यो की सराहना करते हुए कहा कि मौजूदा हेमंत सरकार झारखंड की बेहतरी के लिए हमेशा तत्पर है और पूरे भारत मे झारखंड की एक अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रहे है।
सौतेला व्यवहार कर रही केंद्र सरकार: निजामुद्दीन
पूर्व विधायक मो० निज़ामुउद्दीन अंसारी ने कहा कि जब से झारखंड में झामुमो की सरकार बनी है तब से केंद्र सरकार झारखंड के साथ सौतेला व्यवहार कर रही है। सरकार गठन के पश्चात से ही कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से सरकार लड़ रही है और इसके बावजूद भी झारखंड की एक भी जनता को भूख से मरने नही दिया गया। हर व्यक्ति हर घर को राशन देने का कार्य झामुमो सरकार ने किया है। साथ ही प्रधान मंत्री ने जो कहा था कि हवाई चप्पल पहनने वाले को भी हवाई जहाज पर बैठाया जाएगा उसी बात को हकीकत में तब्दील करते हुए हेमंत सरकार ने झारखंड के मजदूरों को हवाई जहाज से लाने का काम कर एक मिसाल पेश किया है।
कई ने थामा झामुमो का दामन
इस कार्यक्रम के दौरान दर्जनों कार्यकर्ताओ ने अन्य पार्टियों को छोड़ कर झामुमो का दामन थामा जिन्हें पूर्व विधायक निज़ामुद्दीन अंसारी ने माला पहनाकर स्वागत किया। झारखण्ड मुक्ति मोर्चा का दामन थामने वालों में बासुदेव रविदास, विनोद यादव, कैलाश रविदास, बद्री यादव, संदीप कुमार,शिव नारायण राउत, लालू प्रसाद यादव,शंकर हलवाई, अखिलेश कुमार,पवन कुमार उपाध्याय एव राकेश कुमार शामिल हैं।
लिया वनभोज का लुत्फ
मिलन समारोह के पश्चात कार्यकर्ताओ ने मिलजुल कर हर्षोल्लास के साथ वनभोज का भी आनंद लिया। मौके पर मो० मंसूर अंसारी, सोनू कुमार साव, शुभम भानु, मंसूर आलम, सरयू प्रसाद, नुनु मरांडी, प्रदीप कुमार, ज़ीशान खान, कैलाश सिंह, शिवनारायण सिंह, प्रदीप सिंह, विनय सिन्हा समेत काफी लोग शामिल थे।