Tuesday 16th of September 2025 11:58:29 AM
HomeBreaking Newsसोनाहातू: जंगली हाथी के हमले में युवक घायल

सोनाहातू: जंगली हाथी के हमले में युवक घायल

जंगली हाथियों के हमले में घायल युवक

सोनाहातू :- प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत जिलिंगसेरेंग गाँव मे एक व्यक्ति को जंगली हाथी ने कुचल कर घायल कर दिया। घटना अहले सुबह करीब 3 बजे की बताई जा रही है। घटना के संदर्भ में मिली जानकारी केअनुसार घायल व्यक्ति पांडाडीह गांव निवासी बनमाली पुरान उर्फ गुलतु पुरान श्राद्धकर्म पार्टी में शामिल होने के लिए जिलिंगसेरेंग गाँव गया था। अहले सुबह करीब 3 बजे जब शौच के लिए बाहर निकला । तभी जंगली हाथियों ने उससे उठाकर पटक दिया।

आनन-फानन में ग्रामीणों के द्वारा उसे इलाज के लिए सिंहपुर नर्सिंग होम अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना की सूचना वन विभाग को आजसू नेता भरत दास गोस्वामी ने दी। घटना की सूचना मिलते ही इलाज के लिए बनपाल दिलीप सिंह मुंडा व वनरक्षी अजय होरो ने तत्काल उनके पिताजी जीतमोहन पुरान को 10 हजार रुपये दिए।

हाथियों ने जिलिंगसेरेंग गांव के ही राजकीय उत्क्रमित विद्यालय में भी की तोड़फोड़

उसी रात जंगली हाथियों ने जिलिंगसेरेंग गांव के ही राजकीय उत्क्रमित विद्यालय के दरवाजे को तोड़कर अंतदर में रखे कुर्सी, चावल ड्राम को तोड़कर चावल को भी खाकर नस्ट कर दिया।ज्ञातव्य हो कि इन दिनों पांचपरगना क्षेत्र में जंगली हाथियों की कहर लगातार जारी है लोगों में भय का माहल बना हुआ है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon