अनतंनाग । जिले के लारनु इलाके में शनिवार की सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच हुई मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर हो गया। सुरक्षाबलों ने मारे गए आतंकी के शव के साथ ही एक एके-47 राइफल भी बरामद की है। माना जा रहा है कि अभी और आतंकी सुरक्षाबलों के घेरे में फंसे हुए हैं, जिन्हें पकडऩे का अभियान जारी है।
दरअसल, अनतंनाग जिले के लारनु इलाके में सुरक्षाबलों को कुछेक आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिली थी। उसी के आधार पर सेना, पुलिस और सीआरपीएफ के एक संयुक्त दल ने तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। सुरक्षाबलों ने भी जवाबी कार्रवाई की। मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया है। अन्य आतंकियों से खबर लिखने तक सुरक्षाबलों की मुठभेड़ जारी थी।