Friday 22nd of November 2024 03:14:42 AM
HomeBreaking Newsसुप्रियो भट्टाचार्य के स्थानीय नीति संबंधी बयान पर अपनी राय स्पष्ट करे...

सुप्रियो भट्टाचार्य के स्थानीय नीति संबंधी बयान पर अपनी राय स्पष्ट करे कांग्रेस और राजद

भाजपा के प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू

भाजपा प्रदेश महामंत्री आदित्य साहू ने झामुमो महा सचिव सुप्रियो भट्टाचार्य के स्थानीय नीति संबंधी बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है।
आदित्य साहू ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को उनके पार्टी के महासचिव के बयान पर सरकार की स्थिति स्पष्ट करनी चाहिये। उन्होंने कहा कि महागठबंधन सरकार में शामिल कांग्रेस पार्टी एवम राजद को भी इस संबंध में राज्य की जनता को बताना चाहिये कि उनकी क्या राय है।

आदित्य साहू ने कहा कि राज्य गठन के 14 वर्षों के बाद राज्यहित में पूर्ववर्ती सरकार द्वारा नीति बनाई गई। नीति बनाते समय सभी दलों से सुझाव मांगे गए परंतु आज राज्य की सत्ताधारी पार्टियां इससे दूर भागती रही। सदन में चर्चा का बहिष्कार किया। और आज फिर से जनता को गुमराह करने में ये पार्टियां जुट गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का धर्म है जनहित में नीति बनाना, परंतु इसके लिये साफ नीयत सबसे ज्यादा जरूरी है।


आदित्य साहू ने कहा कि हेमंत सरकार बड़बोलेपन की शिकार हो चुकी है। सत्ताधारी दल अपनी चुनावी घोषणाओं को पूरा न करके नई नई घोषणाओं की मकड़जाल में जनता को फंसा कर रखना चाहते हैं। जो वादा करके सत्ता में आये उसे तो पूरा कर नही रहे।जनता जब सवाल कर रही तो उसे दूसरी बातों में भटका रहे। उन्होंने कहा कि इन दलों के चाल चरित्र को जनता समझ चुकी है।अवसर आने पर करारा जवाब देगी।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments