उज्ज्वल दुनिया/रांची । झारखंड में मुख्यमंत्री आवास के 50 लोग कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं । शुक्रवार को 50 लोगों के सैंपल लिये गये थे । इनमें से 16 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है । संक्रमित पाये गये लोगों में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के आप्त सचिव, कुक, ड्राइवर और सुरक्षाकर्मी शामिल हैं ।
रांची में 17 और रिम्स में 4 कोरोना पॉजिटिव मिले
राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान में रविवार (2 अगस्त, 2020) को कुल 306 लोगों के सैंपल की कोरोना जांच गयी. इसमें 284 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आयी. रांची के 17 और रिम्स के 4 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है.
नगड़ी में गर्भवती महिला और उसका पति निकला कोरोना पॉजिटिव
सीएचसी रातू में रविवार को एंटीजेन कीट से 104 गर्भवती की कोरोना जांच की गयी. जांच में मेला टिकरा नगड़ी का एक दंपती कोरोना पॉजिटिव निकला.
कोरोना की वजह से बाबूलाल मरांडी की पीसी रद्द
कोरोना महामारी की भयावहता को देखते हुए 03 अगस्त को होने वाली भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी की दोपहर 1 बजे होनी वाली प्रेस वार्ता को रद्द कर दिया गया है. अब वह डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे ।