कोलकाता : विधानसभा चुनाव से पहले सीएनएक्स-एबीपी के ओपिनियन पोल (सर्वे) के अनुसार, बंगाल में एक बार फिर ममता बनर्जी की ही सरकार बनने का दावा किया गया है। सर्वे के अनुसार, 294 सदस्यीय बंगाल विधानसभा में सत्तारुढ़ तृणमूल कांग्रेस को 146 से 156 सीट मिलने की संभावना जताई गई है।
वहीं, विपक्षी भाजपा को 113 से 121 सीट मिलने की बात कहीं गई है। ओपिनियन पोल में वाम व कांग्रेस गठबंधन को महज 20 से 28 सीटें मिलने की संभावना जताई गई है। अन्य दलों को एक से तीन सीटें मिल सकती है। वहीं, वोट फीसद की बात करें तो तृणमूल को सबसे अधिक 42 फीसद वोट मिलने की संभावना जताई गई है।