सिल्ली: पीएचईडी विभाग की ओर से सिल्ली प्रखण्ड कार्यालय सभागार में गुरुवार को जल जीवन मिशन पर एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रखंड के विभिन्न पंचायत के जल सहिया मुखिया एवं पंचायत सेवकों को जल के मानव जीवन के लिये महत्व एवं जल जीवन मिशन पर विस्तृत जानकारी दी गयी।
मौजूद लोगों को आगमी 30 साल तक की भावी आबादी को ध्यान में रखकर सर्वे करने एवं हर घर में नल के सहारे पानी पहुंचाने के लिये सर्वे करने एवं निर्धारित प्रपत्र भरने की जानकारी दी गयी। इस मौके पर संकुल समन्वयक वरुण कुमार पंचायत प्रधान, जल सहिया एवं पंचायत सचिव मौजूद थे।
नहीं आये सभी लोग
डीसी के आदेश बाद भी सभी लोग कार्यशाला में नहीं आये। जानकारी के मुताबिक कार्यशाला में सभी पंचायतों के मुखिया(पंचायत प्रधान), पंचायत सेवक एवं जलसहिया को आवश्यक रूप से आना था परन्तु कार्यशाला में कई पंचायतों के मुखिया, जलसहिया एवं पंचायत सेवक आये ही नहीं। यहां तक कि कई पंचायतों के महिला मुखिया(पंचायत प्रधान) के जगह उनके पतियों ने ही कार्यशाला में भाग लिया।