सिमरिया: उत्क्रमित मध्य विद्यालय देल्हो की सातवीं कक्षा की छात्राओं ने शिक्षकों पर मानसिक तौर पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।बेटियों ने चाइल्ड सेंटर 1098 पर कॉल कर सारा वृतांत सुनाया।
बच्चियों द्वारा लगाए गए आरोप सही – जांच टीम
शिकायत मिलने पर चाइल्ड सब सेंटर चतरा की टीम मंगलवार को विद्यालय पहुंच कर मामले की गहनता से जांच पड़ताल की।टीम के सदस्यों ने बताया कि बच्चियों द्वारा लगाया गया मानसिक प्रताड़ना का आरोप सही पाया गया है।इसकी लिखित जानकारी बीडीओ को दी जाएगी।
छात्राओं द्वारा दुर्व्यवहार का आरोप गलत- प्रधानाचार्य
वही दूसरी ओर प्रभारी प्रधानाध्यापक अरुण कुमार व शिक्षकों ने कहा कि किसी तरह से बच्चियों पर कभी भी मानसिक प्रताड़ना नही किया गया। पिछले कई माह से लाॅक डाउन के कारण कम समय में पढाई के लिए विशेष ध्यान दिया जा रहा है। बच्चियों को विशेष रूप से ध्यान देकर पढ़ाई के लिए हमेशा प्रोत्साहित किया जाता।बच्चियों द्वारा लगाया गया आरोप बेबुनियाद है व निराधार है।
जांच दल मे फिल्मण बाखला ,अनिता मिश्रा, सुचिता देवी शामिल थी