कोलकता : सिंगुर से तृणमूल कांग्रेस का उत्थान हुआ था और सिंगूर से ही ममता बनर्जी का पतन होगा। सिंगुर के किसान 10 साल पहले जिस हाल में थे, आज भी उसी हाल में जी रहे हैं। कृषि सुरक्षा बिल के समर्थन में सिंगुर के आनंदनगर गांव में किसानों के साथ बैठक करने पहुंचीं हुगली से भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी ने उक्त बातें कही। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा पारित किए गए इस बिल का भारत के लोगों ने समर्थन किया है। अन्य राज्यों में इस बिल का किसानों को लाभ भी मिलना शुरू हो गया है, लेकिन केंद्र सरकार की ओर से दी जा रही इस सुविधा से बंगाल के किसान वंचित हो रहे है। बीते लोकसभा चुनाव में सिंगुर में भाजपा आगे रही थी। आगामी विधानसभा चुनाव में सिंगुर सीट से भाजपा की ही जीत होगी।
सिंगूर से ही ममता बनर्जी का पतन होगा। : लॉकेट चटर्जी
RELATED ARTICLES