Monday 15th of September 2025 12:21:15 AM
HomeBreaking Newsसाली से मजाक करना जीजा को पड़ा भारी

साली से मजाक करना जीजा को पड़ा भारी

साली से मजाक करना जीजा को पड़ा महंगा, चचेरे ससुर ने दागी गोली, तीन जख्मी

गोड्डा।  साली से मजाक करने पर नाराज ससुर ने दामाद पर गोली चला दी जिसमें दामाद समेत तीन लोग जख्मी हो गए। घटना नगर थाना अंतर्गत ग्राम कुरमन से सटे दहु गांव की है। लालपुर गांव का निवासी सत्यनारायण राय अपने ससुराल गया हुआ था।

बताया जाता है कि वही अपनी  चार वर्षीय साली के साथ बातचीत के क्रम में मजाक में कुछ ऐसी बात कह दिया जो पास खड़े ससुर कुलो मांझी को नागावार लगा और उसने विरोध जताया। इसी बात पर दोनों पक्षों में ससुर दामाद के बीच में वाद विवाद होने लगा। बात आगे बढ़ते बढ़ते मारपीट तक पहुंच गई। इसी बीच ससुर ने आव देखा न ताव और गुस्से में आकर दामाद पर फायरिंग कर दिया । गोली कंधे में जाकर अटक गया। फायरिंग की आवाज सुनकर दोड़ी आईं पत्नी भी जख्मी हो गई। इसके अलावा एक अन्य ग्रामीण भी जख्मी हो गए।

घटना के बाद तत्काल तीनों घायल को सदर अस्पताल लाया गया जहां दामाद की  गंभीर  स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए भागलपुर भेज दिया गया है। मौके पर पहुंचे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एके सिंह ने बताया कि घटना के बाद से आरोपी फरार बताया जाता है। जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

wpChatIcon
wpChatIcon