
सारंडा के जराईकेला थानाक्षेत्र में नक्सलियों ने कच्चे रास्ते पर केन बम लगा रखा था । मकसद था पुलिस पार्टी और सीआरपीएफ के गश्ती दल को बम से उड़ाना । भला हो पुलिस के मजबूत सूचनातंत्र का कि समय रहते पुलिस को इसकी खबर लग गई । नक्सलियों के लगाए सभी केन बम को पुलिस ने बरामद कर लिया है ।
पुलिस को बड़े नक्सली नेता के आने की सूचना थी
दरअसल पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि ईलाके में एक बड़ा नक्सली नेता आने वाला है। इसकी वजह से नक्सलियों की सक्रियता ईलाके में बढ़ गई है । इस सूचना के बाद पुलिस और सीआरपीएफ ने पूरे सारंडा ईलाके में सर्च ऑपरेशन चला रखा था । इसी सर्च ऑपरेशन के दौरान उस कच्चे रास्ते से पुलिस और सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी गुजरने वाली थी । नक्सलियों ने पूरे कच्चे रास्ते में केन बम का जाल बिछा रखा था। लेकिन पुलिस को सही समय पर इसकी भनक लग गई ।
दीघा कैंप से 2 किलोमीटर दूर चिरुबेड़ा के जंगलों में लगाया गया था केन बम
जिस स्थान पर 05-05 किलो के दो केन बम मिले हैं वो स्थान CRPF की 174 वें बटालियन के बेस कैंप दीघा से महज दो किलोमीटर दूर है । चिरुडीह जंगल स्थित इस कच्चे रास्ते का इस्तेमाल आम ग्रामीण आने-जाने के लिए करते हैं । बीडीडीएस की टीम ने सभी केन बम को डिफ्यूज कर दिया है । जराईकेला थाने में अज्ञात लोगों के खिलाफ सुसंगत धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।