Wednesday 5th of February 2025 06:50:19 AM
HomeBreaking Newsसात माह व दो वर्ष के बच्चे ने जीती कोरोना से जंग

सात माह व दो वर्ष के बच्चे ने जीती कोरोना से जंग

 उज्ज्वल दुनिया/जामताड़ा। कोविड-19 अस्पताल उदलबनी में  इलाज रत  7 माह एवं 2 वर्ष का बच्चा एवं उसकी मां ने कोरोना जंग को हरा कर जीत हासिल की। बता दें कि जामताड़ा बाजार के टीचर्स कॉलोनी की रहने वाली हैं ।बगल के घर वाले को पूर्व में कोरोना संक्रमण पाया गया था। उन्हीं से बीमारी फैला । जिसमें  7 माह का बच्चा भी कोरोना पॉजिटिव हो गया , जामताड़ा जिले के कोविड 19 कि टीम के लिए चुनौती की बन गई थी और यह चुनौती जामताड़ा जिले के कोरोना विशेषज्ञ अजीत कुमार दुबे एवं कोविड-19 अस्पताल के प्रभारी दुर्गेश झा ने ली ।और अपनी कड़ी मेहनत व लगन से समय समय पर विटामिन व बच्चे के लिए दूध ,उत्तम भोजन और लगातार  दोनों बच्चों एवं उसकी मां की देखरेख के कारण आज दोनों बच्चा कोरोना की जंग को जीत कर माँ सहित घर की ओर प्रस्थान किया ।सभी ने कोविड-19 की टीम को दिल से धन्यवाद दिया। 

डॉ दुर्गेश झा ने बताया कि हम लोगों के लिए 7 माह का बच्चा को ठीक करना चुनौतीपूर्ण बन गया था ।आज भगवान की कृपा से दोनों बच्चा स्वस्थ होकर घर जा रहा है। आगे दुर्गेश ने बताया कि 11 लोगों को आज छोड़ा गया। मौके पर जामताड़ा उपायुक्त फैज अक अहमद मुमताज एवं उप विकास आयुक्त नमन प्रियेश लकड़ा कोविड-19 अस्पताल उदलबानी में दोनों बच्चों को विटामिन एवं पोस्टिक आहार देते हुए ताली बजाकर विदाई किया।उपायुक्त ने कहा कि 7 माह व दो साल का बच्चा कोरोना पॉजिटिव पहली बार पाया गया । हमारे कोविड-19 के टीम ने अपने समझ बूझ के साथ, मेहनत करके इन बच्चे को स्वस्थ किया जो बहुत सराहनीय है । सभी बधाई के पात्र हैं।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments