Thursday 21st of November 2024 09:27:29 PM
HomeLatest Newsसाइबर अपराधियो के ठगी के शिकार हुए दो पारा शिक्षक

साइबर अपराधियो के ठगी के शिकार हुए दो पारा शिक्षक

भक्तभोगी पारा शिक्षक बनवारी महतो

★साइबर ठगों ने एक के बैंक खाते से 22 हजार तो दुसरे के बैंक खाते से 3 हजार 500 रूपये उड़ाये

गिरिडीह / बगोदर : बगोदर थाना क्षेत्र के बेको गंधोनिया उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पारा शिक्षक बनवारी महतो के ग्रामीण बैंक के खाता से साइबर अपराधियों ने 22 हजार रू जबकि पीरटांड उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय के पारा शिक्षक उपेन्द्र विश्वकर्मा के बैंक खाते से 3500 रु० उडाये।

भुक्तभोगी पारा शिक्षक बनवारी महतों ने अपराधियो के खिलाफ बगोदर थाना में लिखित आवेदन दिया हैं। जिसमें कहा कि मेरे मोबाइल नम्बर पर अज्ञात साइबर अपराधी द्वारा मोबाइल नम्बर 7970806785 से एक फोन खुद को बीएलओ अधिकारी बताकर किया गया। फोन पर बीएलओ बनकर बाते किया और उसके बाद ऐनी डेस्क नामक ऐप्प डॉनलॉड करने को कहा। ऐप्प डॉनलॉड करते ही कुछ ही देर बाद मेरे बैंक खाते से बारी बारी से चार किस्तो में बैलेंस कटता गया ओर मेरे मोबाइल पर मेसेज आने लगा जिसके बाद मुझे मालूम हुआ की मेरे बैंक खाते से 22 हजार रुपये की निकासी हो गयी है।

ठीक इसी तरह उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय पीरटाड़ के पारा शिक्षक के बैंक खाते से भी 3500 रु की निकासी हो गई। उसे भी बीएलओ बनकर साइबर ठग ने फोन किया और एप्प डाउनलोड करने को कहा।एप्प के मोबाइल में इंस्टॉल होते ही बैंक खाते से राशि की निकासी हो गयी। हालांकि भुक्तभोगी ने इस बाबत बगोदर थाने में आवेदन दिया लेकिन बगोदर थाने ने इसे साइबर थाने को देने की बातें कही है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments